KL Rahul is in the West Indies these days. He will be seen playing as an opener in the Test series starting on 22 August. Meanwhile, KL Rahul has made a big disclosure about his personal life. KL Rahul has told that he is dating Bollywood actress Alia Bhatt's best friend? The news of Team India's Most Eligible Bachelor KL Rahul's affair has been covered in the media. There are reports that his affair is going on with Bollywood actress Alia Bhatt's friend Akanksha Ranjan. Now KL Rahul has given his reaction to this news.
केएल राहुल इन दिनों वेस्टइंडीज में हैं. वो 22 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर खेलते दिखेंगे. इसी बीच केएल राहुल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। केएल राहुल ने बताया है कि क्या वे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रहे हैं? टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर केएल राहुल के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. खबरें हैं कि उनका अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की दोस्त आकांक्षा रंजन से चल रहा है. अब केएल राहुल ने इस खबर अपनी प्रतिक्रिया दी है.